देहरादून, नवम्बर 24 -- देहरादून। द एशियन स्कूल का परिसर सोमवार को बच्चों की चहल पहल, खिलखिलाहट और स्वादिष्ट व्यंजनों की महक से सराबोर रहा । बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित फन एंड फूड मेले में उत्साह का माहौल रहा। प्रधानाचार्या रुचि प्रधान दत्ता ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। मेले में लगे विभिन्न फूड स्टाल बच्चों और अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र रहे।सभी ने अपनी पसंद के व्यंजनों का स्वाद लेकर मेले का खूब आनंद उठाया। मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों ने बच्चों का उत्साह और बढ़ा दिया। छोटे-बड़े सभी लोग इन खेलों में हिस्सा लेते नजर आए। लक्की ड्रा में कक्षा 9 के नितप्रीत भाटिया ने प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटर बाइक जीती, जबकि कक्षा 12 की अन्विशिता यादव ने इलेक्ट्रिक साइकिल हासिल की। कक्षा 8 के जिगमित को तृतीय पुरस्कार के रूप में लैपटॉप मिला।'ब...