चम्पावत, सितम्बर 17 -- लोहाघाट में बिशंग में जय मां कड़ाई सीजन टू फुटबॉल ओपन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबले में फत्र्याल इलेवन ने बलाई की टीम को 5-1 से हराया। प्रतियोगिता में दस टीम हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को बिशंग के टांण खेल मैदान में जय मां कड़ाई सीजन-2 फुटबॉल ओपन प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन मुकाबले में फत्र्याल इलेवन ने बलाई को 5-1 के बड़े अंतर से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया। फर्त्याल इलवेन की ओर से गौरव, ऋतिक करायत और आशु ने एक-एक गोल किए। जबकि चंचल मुरारी ने दो गोल दागे। बलाई टीम की ओर से भावेश ने एकमात्र गोल किया। इससे पूर्व चिराग फर्त्याल, महेश खर्कवाल, बृजेश माहरा और महेश सिंह ढेक ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि प्रिंस फर्त्याल, दिनेश सिंह और जीवन बिष्ट रहे। आयोजक समिति के सागर स...