अयोध्या, नवम्बर 8 -- रौजागांव। मवई ब्लाक के ग्राम नेवरा में फत्ते बाबा का सालाना उर्स अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां व बाबा जगजीवन दास ने फीता काटकर मेले का उदघाटन किया। सपा नेता ने मजार पर पहुंचकर चादर चढ़ाई तथा देश में अमन- चैन कायम रहने की दुआ मांगी। इस दौरान साहित्यकार डा.अनवर हुसैन खान मौजूद रहे। थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल, उप निरीक्षक आयुष यादव, कांस्टेबल फारूक खां, अनूप चौधरी, सिपाही राम आश्रय यादव ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी। पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खां ने बाहर से आने वाले अकीदत मन्दों व मेलार्थियों की सुविधा के लिए इंजाम किया था। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख मुनव्वर अली, शाह मसूद हयात गजाली, कदीर खां, इशरत अली, कौशर खां, इदरीश खां, सिफात खां बब...