प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर से सटे चिलबिला स्थित ट्रांसफॉर्मर मरम्मत केंद्र पर बीते दो दिनों से ऑयल की कमी होने के बाद मरम्मत में समय लग रहा था। बुधवार को फतेहपुर के डिपो से वैकल्पिक व्यवस्था में ट्रांसफॉर्मर का ऑयल मंगाया गया। तीन दिन से डिपो पर मरम्मत को रखे करीब 60 ट्रांसफॉर्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। शहर क्षेत्र से सटे चिलबिला स्थित ट्रांसफॉर्मर मरम्मत डिपो पर बीते तीन दिनों से ऑयल नहीं होने पर कर्मचारियों के साथ ही अफसरों को समस्या हो रही थी। अलग-अलग डिवीजन क्षेत्र से ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कराने पहुंचे ग्रामीणों को भी इससे परेशानी हो रही थी। मुंबई रिफाइनरी से ऑयल की आपूर्ति समय पर नहीं होने से चिलबिला डिपो के अफसर ने फतेहपुर के डिपो से पांच हजार लीटर ऑयल मंगाया। हालांकि डिपो पर मुंबई रिफाइनरी से...