गया, जुलाई 12 -- थाना क्षेत्र के सीकरी मोड़ के पास से पुलिस ने 150 लीटर महुआ शराब और दो बाइक जब्त की है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि रघवाचक से राजाबीघा मोड़ के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी। पुअनि विजय यादव के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापेमारी की। बाइक पर लदे बोरे से चाइनीज पॉलीथिन में पैक 150 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। जब्त बाइक और शराब को थाने लाया गया है। उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...