गया, मार्च 4 -- फतेहपुर में एसबीआई का एटीएम लूटने से बच गया। अपराधियों ने गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। पुलिस को सुबह में इसकी जानकारी मिली। पुलिस अपराधियों का पता लगाने में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एटीएम लूटने का प्रयास का यह घटना रविवार की रात की है।फतेहपुर थाना मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के सामने झंडाचौक-बस स्टैंड के बीच मार्केट में एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है। एटीएम में कोई गार्ड नहीं है। रात्रि के समय भी यह खुला रहता है। बताया गया है कि रविवार की रात में अपराधियों ने इस एटीएम को अपना निशाना बनाने की कोशिश की है। अपराधियों ने एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। इधर, यह भी बताया गया है कि एटीएम में दो दिन से रुपये नहीं थे। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया...