गया, दिसम्बर 17 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया जी रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि गांव में विजय पासवान और सुदामा पासवान के बीच झगड़ा चल रहा है। इसी झगड़ा को बुधवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गया। इस मारपीट में एक पक्ष से लखन पासवान की पत्नी प्यारी देवी (50) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया जी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...