गया, जून 2 -- गया-कोडरमा रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मत हो गई। मृतक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरीचट्टी गांव के रहने वाला दीपक कुमार साव (40) के रूप की गई है। रेल लाइन पास करने के दौरान यह दर्दनाक हो गई। बताया गया है कि दीपक पहाड़पुर स्टेशन से कुछ दूर स्थित ढाढर नदी रेल पुल के पास रेल लाइन पार कर रहा था। इसी समय वह तेज गति में वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में वह आ गया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि घटना स्थल फतेहपुर थाना में पड़ने के कारण इसकी सूचना फतेहपुर थाना की पुलिस को दी गई। इधर, फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया। घटना की जानकारी ली गई और शव को कब्जे लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया ...