गया, नवम्बर 19 -- फतेहपुर थाने की पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त की है। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी समय थाना क्षेत्र के बदऊंआ गांव के पास पुलिस को देख अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। इसके बाद पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कब्जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...