कानपुर, अगस्त 12 -- कानपुर। शहर काजी डॉ. मुफ्ती यूनुस रजा ओवैसी और ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने फतेहपुर में नवाब अब्दुस्समद के मकबरे में हुई तोड़फोड़ की निंदा की है। घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। शहर काजी डॉ. रजा ने कहा कि प्रशासन की मौजूदगी में ऐसी घटना का होना निंदनीय और शर्मनाक है। वहीं, मौलाना अशरफी ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बहाल किया जाए और मकबरे में हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...