फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ के शहीद कौशलेंद्र सिंह अस्पताल में शुक्रवार से फिर से प्रसव की सुविधा शुरू कर दी गयी है। ऐसे में अब इस क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल तक की दौड़ से छुटकारा मिलेगा। अस्पताल में दोपहर को जब किलकारी गूंजी तो स्वास्थ्य कर्मियों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गयी। याकूतगंज निवासी सतमी को जब घर में प्रसव पीड़ा हुयी तो आशा नसरीन उसे प्रसव के लिए फतेहगढ़ की सीएचसी पर लेकर पहुंची। यहां उसे भर्ती किया गया और दोपहर में उसने बेटे को जन्म दिया।दोनो स्वस्थ हैं।सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने बताया कि सीएचसी पर प्रसव की सुविधा शुरू कर दी गयी है। यहां डॉक्टर बराबर रहेंगे। किसी भी प्रसूता को दिक्कत नही होगी। इसको लेकर बराबर नजर रखी जाएगी। बताते चलें कि 50 बेड की इस सीएचसी में दो साल...