बरेली, जनवरी 29 -- भारतीय सेना में अग्निवीरों को भर्ती करने के लिए सेना भर्ती कार्यालय बरेली की तरफ से भर्ती रैली बुधवार से फतेहगढ़ में शुरू हो गई है। रैली में प्रदेश के बारह जिलों हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, लखीमपुर, संभल, शाहजहांपुर और श्रावस्ती के अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती के पहले दिन अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के कुल 536 उम्मीदवारों ने चयन के लिए रिपोर्ट किया। भर्ती रैली के दूसरे दिन 30 जनवरी को अग्निवीर ट्रेड्समैन के अभ्यर्थियों के लिए रैली आयोजित की जाएगी। इसमें 12 जिलों के 10वीं और 8वीं श्रेणी के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...