पटना, दिसम्बर 27 -- फतुहा पुलिस ने नूतन पेट्रॉल पंप के समीप गुरुवार को छापेमारी कर बुद्धदेवचक निवासी अभिषेक राज उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी था। वह हत्या मामले में डेढ़ साल से फरार था। पुलिस जांच में टाइगर साइबर ठग निकला। पुलिस ने आरोपित के पास से चार मोबाइल, एक वाई-फाई राउटर, एक नामी कंपनी का जाली प्रोपोजल लेटर और एक रजिस्टर भी बरामद किया है। डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित हत्या मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहा था। इस दौरान वह साइबर ठगी करने लगा। वह हर दिन लगभग 15-20 लोगों को कॉल कर अपने झांसे में लेता था और जो लोग उसमें फंस जाते थे उनका नाम रजिस्टर में मार्क कर उनसे ठगी करता था। इसके तार नालंदा, नवादा और पटना से भी जुड़े हैं। वह एक गिरोह बना नालंदा स्थित किराए के मकान से पूरे...