पटना, जून 19 -- नदी थाना क्षेत्र स्थित मौजीपुर हाट के पास बुधवार को अनियंत्रित ट्रक ने एक 50 वर्षीय अधेड़ कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान फतुहा के शिवचक निवासी सुनील केवट के रूप में हुई। वह शव यात्रा में शामिल होने आया था। नदी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। फतुहा के शिवचक निवासी पूर्व मुखिया बखोरी सिंह की बुधवार को निकली शवयात्रा में कई लोगों के साथ सुनील केवट भी शामिल था। मौजीपुर हाट के पास सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर वह बुरी तरह घायल हो गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसे तत्काल पीएमसीएच भेजा लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि ट्रक को छोड़ चालक फरार हो गया। ट्रक जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी ह...