पटना, सितम्बर 23 -- फतुहा थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव में रविवार की देर शाम युवक की हत्या के बाद काफी मशक्कत के बाद देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गमगीन माहौल में स्थानीय श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं मृतक के पिता योगेंद्र प्रसाद के बयान पर थाने में दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विदित हो कि रविवार को मालबीघा निवासी पप्पू कुमार की झड़प धीरज कुमार से हो गई थी। इसके बाद पप्पू ने एक कट्टे से गोली चला दी थी जिससे धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पप्पू को पीटकर अधमरा कर दिया था जिसका पटना में इलाज चल रहा है। देर रात मृतक के परिजन अ...