गिरडीह, अगस्त 4 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत हरला पंचायत के तेतरआमो रजा स्पोटिंग कलब द्वारा आयोजित दो दिवसीय डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार देर शाम हो गया। मुख्य अतिथि जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव व कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इनलोगों ने कहा कि फ़ुटबॉल खेल से शारीरिक विकास होता है। युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है इन्हें उचित प्लेटफार्म मिलने की। बता दें कि फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला राइट भेलु टीम नईटांड़ एवं फतहा की टीम के बीच खेला गया। निर्धारित समय के अंदर राइट भेलु टीम नईटांड़ को हराकर फतहा की टीम ने ख़िताब पर कब्जा जमा लिया। विजेता फतहा टीम को 40 हजार रूपये नगद और ट्राफी, उप विजेता राइट भेलु टीम को 25 हजार नगद और ट्राफ...