पूर्णिया, मार्च 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। फणीश्वरनाथ रेणु सेवा समिति के तत्वावधान में 4 मार्च को आंचलिक एवं अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की 104 वीं जयंती रेणु उद्यान में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष बम भोला साहनी ने की। मुख्य वक्ता बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो. आलोक कुमार ने कहा कि फणीश्वरनाथ रेणु पूर्णिया की धरती को विश्व के फलक पर लाने का कार्य किया। आज उनकी लेखनी यहां के किसानों, मजदूरों, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के जीवंत जीवनशैली को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है। मौके पर ई. सुरेश प्रसाद शर्मा, उमेश प्रसाद यादव, डॉ. किशोर कुमार यादव, रामचंद्र रविदास, बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद दास, शंकर ब्रह्मचारी,अधिवक्ता मोहम्मद शहाब...