नैनीताल, मई 20 -- नैनीताल। खोखा-फड़ व्यावसायी कल्याण समिति ने मंगलवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर 120 फड़ कारोबारियों को पंत पार्क से गुरुद्वारे तक सुव्यवस्थित क्रम में बैठाए जाने की मांग की। कहा कि कई फड़ व्यावसायी अव्यवस्थित रूप से अपने पूर्व स्थल पंत पार्क से गुरुद्वारे तक फड़ सजाकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। पंप हाउस में निर्मित 16 दुकानों से प्रभावित फड़ व्यवसायी अपने पूर्व स्थान से बेदखल हैं, जिन्हें कारोबार के लिए उचित स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि ऐसा न हुआ तो खोखा-फड़ व्यावसायी कल्याण समिति पालिका कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...