नई दिल्ली, अगस्त 9 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार के दावे के समय पर सवाल उठाया। पवार ने कहा था कि 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले दो व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात कर 288 में से 160 निर्वाचन क्षेत्रों में विपक्ष की जीत की 'गारंटी दी थी। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी के दावों के बाद पवार यह खुलासा क्यों कर रहे हैं? इससे पहले पवार ने कभी भी ईवीएम (में हेरफेर) के बारे में राहुल गांधी के दावों का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसी कहानियां सुनाते हैं जो सलीम-जावेद की पटकथा जैसी लगती हैं और पवार ने भी जो कहा वह भी वैसी ही पटकथा लगती है। झूठ बोल रहे राहुल गांधी : फडणवीस इस बीच, फडणवीस ने राहुल गांधी की निर्वाचन आयोग द्वारा शपथपत्र देने की मांग का पालन न करने के लिए आ...