हाथरस, अक्टूबर 6 -- फट जाता कंप्रेसर तो हादसा होता और बड़ा एसी में आग लगने के बाद गनीमत रही कि कंप्रेसर नहीं फटा अगर कंप्रेसर फट जाता तो कई मरीज और तीमारदार की जा सकती थी जान हाथरस। जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड में रविवार दोपहर को एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना के बाद वार्ड में रखा सामान ही जलकर खाक हुआ। अगर एसी का कंप्रेसर फट जाता तो हादसा और बड़ा होता और कई मरीजों की जान भी जा सकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर दो बजे के लगभग आयुष्मान वार्ड नंबर छह में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बेड पर मरीज भर्ती थे और उनके पास बेंच पर तीमारदार बैठे हुए थे। तभी अचानक एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। आग देख वहां भर्ती मरीज और तीमादारों में हड़कंप मच गया। मरीज और तीमारदार अपना सामान छोड़कर जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए। एसी से न...