भदोही, जनवरी 7 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। जन सरोकारों को लेकर चलाए जा रहे बोले भदोही अभियान से जन मानस को काफी राहत मिल रही है। नगर पंचायत घोसिया के सिन्हा रोड पर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ईओ ने दुरुस्त कराने का काम किया। इससे राहगीरों, मोहल्ले के लोगों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि नगर पंचायत घोसिया के सिन्हा रोड पर महीनों से नगर पंचायत की पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त थी। इसके कारण घरों में दूषित पानी पहुंच रहा था। इतना ही नहीं, राहगीरों, वाहन चालकों को उक्त मार्ग से आवागमन में भी दुश्वारियां उठानी पड़ रही थीं। मामले से संबंधित अफसरों को कई बार लोगों ने अवगत कराया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल रहा था। बोले भदोही अभियान में शनिवार को समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया। जिसके बाद डीएम शैलेष कुमार ने मामले का समाधान करने का निर...