लखनऊ, जून 16 -- कई दिनों से सड़क किनारे पाइप लाइन फटी हुई थी। एक तरफ जहां हजारों की आबादी साफ पानी को तरस रही है। वहीं, इस जगह सप्लाई चालू होते ही बड़े पैमाने पर पीने का पानी बर्बाद हो रहा था। एक जागरूक नागरिक ने उसी पानी से नहाकर शंख बजाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिम्मेदारी तय होने लगी। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद शासन तक से पूछ लिया गया कि क्या मामला है। जलकल विभाग ने कहा कि उसकी पाइपलाइन नहीं है। वहीं, कमिश्नर ने चिट्ठी लिखकर उत्तर रेलवे और कैंट बोर्ड से बात करने को कहा। शाम तक पाइपलाइन दुरुस्त हो गई। यह पाइपलाइन नायक जदुनाथ चौक से केकेसी जाने वाली रोड पर पूर्ति डिपो से पहले दाहिनी ओर फटी थी। सप्लाई चालू होते ही पानी की धार फूटने लगती। वहीं, पाइपलाइन लीक...