प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज। संगम तट पर लगे माघ मेला में साधु-संतों के रंग निराले हैं। तरह-तरह के रूप-रंग में ये संत भक्ति की छटा बिखेर रहे हैं। इन्हीं में से सेक्टर-6 के अंतिम छोर पर सादे कैंप में रह रहे फटीचर बाबा बरबस सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। कैंप के बाहर बैनर पर लिखा है-'फटीचर बाबा का राम-राम'। नाम सुनकर भले ही लोग चौंक जाएं लेकिन यही नाम उनकी सोच और साधना का सार है। 'फटीचर बाबा का राम-राम कैंप' पूरी तरह प्रभु श्रीराम के नाम को समर्पित है। इस समय यहां तीन फटीचर बाबा राम रहते हैं। न कोई मंच, न गद्दी, न आडंबर। जमीन पर साधारण ढंग से बैठे ये बाबा, मेले में घूमने वाले किसी आम श्रद्धालु जैसे ही नजर आते हैं। शिविर में प्रवेश करते ही चारों ओर राम-राम की ध्वनि गूंजने लगती है। हर कार्य से पहले राम नाम का जाप होता है। यहां तक कि बाबाओ...