गिरडीह, जुलाई 18 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय छात्रा द्वारा कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिवार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। इस संबंध में बताया गया कि छात्रा किसी युवक से मोबाइल पर बातचीत कर रही थी। इसे लेकर उसके परिवार के द्वारा उसे फटकार लगाया गया था। फटकार के बाद छात्रा ने गुरुवार को कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के बाद परिजन छात्रा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गए। जहां चिकित्सक ने उपचार किया। सेहत में सुधार होने के बाद उसे असपताल से छुट्टी दे दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...