रांची, मार्च 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की ओर से रविवार को कटहल मोड, दलादली के एक बैंक्वेट हॉल में राज्यस्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंगों के त्योहार होली की बधाई दी। कलाकारों व संगठन के सदस्यों ने पारम्परिक फगुआ व होली गीत प्रस्तुत कर घंटों तक माहौल को होलियाना बनाए रखा। वहीं, महिलाओं व बच्चों के लिए कई तरह के मनोरंजक खेल हुए। इसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कवि सम्मेलन में अमित कुमार विनि व अमन प्रसाद ने माहौल के अनुरूप काव्य पाठ किया। सेवानिवृत्त अभियंता निरंजन, रण विवेक कुमार ने भी गीत प्रस्तुत किए। इससे पूर्व एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव को श्रद्धांजलि दी गई। संघ के प्रथम अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिवानंद रॉय, अरुण कुमार, प्रशांत देवा ...