बहराइच, अगस्त 30 -- फखरपुर। गणपति बप्पा मोरया के गगन भेदी नारों एवं पूजन अर्चन के साथ शनिवार को पूरे दिन विभिन्न 17 स्थानो पर गणेश प्रतिमा पांडालों में श्रद्धा भाव से पूजा हुई। कैदबाग गांव, वही खालिदपुर भीट में पूजन अर्चन किया गया। इसी तरह टेड़वा अल्पी मिश्र, डफरापुर, बाटुलहा, यादव पुरी में विभिन्न आध्यात्मिक आयोजन किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...