जहानाबाद, जुलाई 15 -- अरवल निज संवाददाता। फखरपुर प्राथमिक कृषि साख समिति के वार्षिक आम सभा का आयोजन गद्दोपुर के रामनवमी मेला प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सियामणि देवी के द्वारा की गई। बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं सभी सदस्यों ने वार्षिक कार्य योजना तैयार करने का जिम्मा पैक्स अध्यक्ष को दिया। पैक्स अध्यक्ष के सभी निर्णय को सर्वसम्मति से माना जाएगा। बैठक में प्राथमिक कृषि साख समिति पखरपुर के सदस्य नारायण दास शर्मा, सुभाष सिंह यादव, कामेश्वर शर्मा, चितरंजन कुमार, योगी शर्मा, गोलू कुमार एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...