लखीमपुरखीरी, जून 14 -- बांकेगंज,संवाददाता। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर के निकट स्थित फकीर बाबा के स्थान पर भण्डारे का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जंगल की तलहटी में ग्राम फूलपुर के निकट एक मनोरम स्थान है। जहां बहुत समय पहले एक फकीर बाबा रहा करते थे। जिनके बहुत से अनुयाई थे। उनके स्थान पर हर समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रहती थी। लगभग 70 वर्षों से उनके उक्त स्थान पर जेठ माह में स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इस वर्ष भी परम्परा को जारी रखते हुए 11 बजे से शाम पांच बजे तक सरदार जसवंत सिंह, मुख्तियार सिंह, प्रेम सिंह, दीवान सिंह, इंद्रजीत सिंह, लखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, सहित अनेकों श्रद्धालुओं ने भंडारे का भव्य आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या मे ...