अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव याकूतपुर में मंगलवार को एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस घरेलू कलह मान रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। मूलरूप से गंगीरी के गांव बढ़ारी निवासी किशनलाल किसान हैं। वर्तमान में वह परिवार के साथ गांव याकूतपुर में रह रहे हैं। मंगलवार को वह मजदूरी पर गए थे। तभी बेटे अजय (21) ने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। शाम को पत्नी कमरे में पहंुची तो शव लटका देख चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। उधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहंुच गई। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। परिजनों से घटना के पीछे की वजह पूछी तो वह चुप्पी साध गए। घरेलू कलह से इंकार किया है। प्रभारी इंस्पेक्टर ...