रामगढ़, नवम्बर 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चोरधरा रंका टोला निवासी बसंत उरांव के 22 वर्षीय पुत्र विशाल उरांव का शव सोमवार को घर के एक कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। परिजनों के अनुसार विशाल के साथ परिवार की थोड़ी अनबन हुई थी। इससे वो नाराज था, इसलिए फंदा लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद भदानीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...