बिहारशरीफ, दिसम्बर 7 -- हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां गांव की घटना हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोनावां गांव में शनिवार को फंदे से लटकी विवाहिता की लाश मिली। परिजन उसे फंदे से उतारकर कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल ले गये। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका मनीष कुमार की 27 वर्षीया पत्नी खुश्बू कुमारी है। पुलिस आत्महत्या का अंदेशा जता रही है। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शनिवार की शाम अस्पताल से सूचना मिली। सूचना पाकर हरनौत थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। प्रारंभिक जांच व परिजनों से पूछताछ के बाद प्रथमदृष्या आत्महत्या की आशंका है। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...