श्रावस्ती, अक्टूबर 9 -- रतनापुर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। जिसकी लाश को घर में बने टीनशेड में लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनवा थाना क्षेत्र के दूबकला निवासी क्रांति दूवी (50) पत्नी मुरलीधर बुधवार रात को खाना खाने के बाद सो गई। सुबह जब पति मुरलीधर सोकर उठे तो क्रांति का शव घर में बने टीनशेड में फांसी के फंदे से लटका पाया। शव देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सोनवा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि महिला काफी दिनों से बीमार चल...