गोरखपुर, जून 20 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा क्षेत्र के पिछौरा में अनिल (35) ने छत की कुंडे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक, पिछौरा निवासी मंगल के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा अनिल का किसी बात को लेकर पत्नी से दिन में विवाद हो गया था। विवाद के बाद पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई। दोपहर बाद मृतक का भाई सुनील घर आया तो दरवाजा बंद मिला। काफी देर तक आवाज नहीं मिलने पर भाई ने कुंडी तोड़कर अंदर घुसा तो भाई को कुंडी से लटके देख सन्न रह गए। परिजनों की सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...