बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव रिटौली में मंगलवार की रात विवाहिता का कमरे में फंदे से लटका हुआ शव मिला।पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतका की 11 माह पूर्व शादी हुई थी। संतपुरा चौकी प्रभारी हरेन्द्र परमार ने बताया कि मंगलवार की रात गांव रिटौली में महिला के फंदे से लटके होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। महिला कमरे में दुपट्टे से लटकी हुई थी और कमरा अंदर से बंद था। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि मृतका की 12 नवंबर 2024 में शादी हुई थी। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथ...