लखनऊ, दिसम्बर 2 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र में साइन विहार कॉलोनी बीसीसी हाईट्स कट के सामने मंगलवार की दोपहर नहर किनारे एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। शव की शिनाख्त हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, युवक का शव फदे पर लटके होने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से शव को फंदे से उतारा गया। इसके बाद उसके कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसमें से कोई पहचान पत्र व मोबाइल आदि नहीं मिला। मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान युवक के दाहिने हाथ पर 'केशव राम श्री लालधर गिरि पिता जी' नाम गुदा है। उसी के आधार पर पहचान की कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में में रखवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...