अयोध्या, अगस्त 18 -- अयोध्या। नगर कोतवाली के मोदहा दक्षिणी में एक युवक का शव उसके कमरे में ही फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बतया कि सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व.ब्रह्मदीन निवासी मोदहा दक्षिणी कोतवाली नगर ने पुलिस को सूचित किया कि उनके भाई लवकुश उर्फ सत्येंद्र आर्य(28) घर के अन्दर कमरे में छत के कुंडे के सहारे कपड़े से फंदे से लटका मिला है। मामले की जानकारी पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। प्राथमिक जाँच-पड़ताल में यह बात सामने आई है कि लवकुश का अभी विवाह नहीं हुआ था और वह नशे का आदी था। कमाई-धमाई का कोई जरिया न होने के कारण अक्सर उसका घरवालों से विवाद होता रहता था और इसी के कारण वह मकान के ए...