समस्तीपुर, मई 14 -- विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमदपुर सकड़ा वार्ड 14 स्थित खूनिया चौर में एक बोरिंग के लिए बना टीन के छप्पर से गमछा के फंदे से लटका एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक महमदपुर सकड़ा पंचायत के वार्ड 14 काली स्थान बरैठा टोला निवासी नन्हकी दास के पुत्र अनिल दास (45) बताया गया है। अनिल दास मालवाहक टेंपो चलाता था। घटना के संबंध में बताया गया गत संध्या अनिल दूध पहुंचाने मिश्रौलिया चौक स्थित दूध सेंटर गया था। देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। रात्रि के करीब दो बजे पता चला कि अनिल का शव खुनिया चौर स्थित बोरिंग के लिए बना टीन का एक झोपड़ीनुमा घर में गमछा के फंदे से लटका हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष आनंद कुम...