प्रयागराज, नवम्बर 5 -- झूंसी। स्थानी थानाक्षेत्र के छतनाग में बुधवार दोपहर एक किशोर का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका पाया गया जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। किशोर को तुरंत फंदे से नीचे उतार आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। किशोर की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। बाद में परिजन शव को लेकर अपने पैतृक गांव सैदाबाद चले गए। पुलिस ने परिजनों के इनकार के बाद कोई कार्यवाही नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...