बस्ती, अप्रैल 30 -- बस्ती। रूधौली थानाक्षेत्र के थुम्हवा पाण्डेय निवासी पारसनाथ उर्फ मनोज (28) का शव घर में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस संग पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पारसनाथ उर्फ मनोज मुंबई में वेटर का काम करता था। करीब तीन महीने पहले वह घर आया था। मंगलवार को उसकी पत्नी मालती अपनी सास सोहरता देवी के साथ आधार कार्ड में संशोधन कराने पास के पुर्सिया चौराहे पर गई थी। दोपहर करीब ढाई बजे लौटकर घर आने पर मनोज नहीं दिखा। पत्नी पीछे के कमरे में गई तो वहां पति को फंदे से लटका देखकर चिल्लाते हुए बाहर आई। शोर सुनकर अगल-बगल के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जब तक लोग घर में जाकर फंदे से उतारते तब तक रस्सी टूटने से बॉडी जमीन पर गिर गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...