प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। घर में युवती का शव फंदे से लटकता पाया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिमा का पुरवा निवासी श्यामलाल ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है। घर पर उसकी 23 वर्षीय बेटी पूनम सरोज मां के साथ रहती थी। सोमवार को उसकी मां किसी कार्यक्रम में चली गई। पूनम घर में अकेली थी। देर रात मां लौटी तो देखा कि बेटी फंदे से लटकी थी। बेटी को फांसी पर लटके देख वह चीखने लगी। ग्रामीणों ने उसको नीचे उतारा और लालगंज ट्रामा सेंटर ले गए। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन बीमारी से तंग आकर खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं। लालगंज प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमा...