भदोही, नवम्बर 18 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पलवारपुर (दश्वतपुर) गांव में सोमवार की देर शाम पंखा के कुंडी से बने फंदे से युवती का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। युवती की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया। बताया जाता है कि पलवारपुर (दश्वतपुर) गांव निवासी विकास सिंह की 22 वर्षीय पुत्री निशा की अप्रैल माह में प्रयागराज जिले के एक गांव में शादी पड़ गई थी। घर के लोग धीरे-धीर शादी की तैयारी कर रहे थे। पीड़ित परिजनों की माने तो शाम को किसी बात को लेकर वह मायूस हुई और कमरे में चली गई। कुछ समय बाद घर वाले उसे किसी काम के लिए आवाज देने लगे लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका से परिजन खिड़की से द...