आजमगढ़, मई 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर दो विवाहिताओं का गुरुवार को फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। सरायमीर और अतरौलिया थाना क्षेत्र में घटनाएं हुई। दोनों घटनाओं में मायका पक्ष ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एक घटना में पति और देवर को गिरफ्तार किया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरी शेखपुर गांव निवासी हृदय चौहान की 30 वर्षीया बेटी पुष्पा की शादी वर्ष 2014 में सरायमीर थाना क्षेत्र के सड़वाहा गांव निवासी पृथ्वी राज चौहान के साथ हुई थी। पुष्पा के चाचा राजीव चौहान ने आरोप लगया कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग पुष्पा को बार-बार प्रताड़ित करते थे। आए दिन उसके साथ मारपीट भी करते थे। गुरुवार की शाम को प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प...