चंदौली, जून 19 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर नई बस्ती स्थित किराये के मकान में बुधवार की सुबह 51 वर्षीय शादाब हैदर खान का फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस शव कमरा के कुंडी से उताकर जांच में जुटी है। पुलिस के छानबीन में सुसाइट नोट बरामद हुआ। सुसाइट नोट में माली स्थिति खराब होने का जिक्र है। वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र के भारद्वाजी टोला निवासी शादाब अहमद खान काफी दिनों से नई बस्ती में कालिका सेठ के मकान में किराये पर रहते थे। वह बीते मंगलवार की शाम खाना खाकर सोने चला गया। इसके बाद देर रात डायरी में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वही बुधवार की शाम तक दरवाजा नही खुलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने दरवाजा तोड़वाकर जब ...