लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- थाना खीरी क्षेत्र के गांव पसियनपुरवा निवासी मुकेश की 27 वर्षीय पत्नी ममता का शव घर के अंदर कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे से लटकते हुए पाया गया। घटना की जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रत्ता सरांय निवासी रामधार ने अपनी 27 वर्षीय बेटी ममता की शादी खीरी थाना क्षेत्र के गांव पसियनपुरवा निवासी कमलेश के बेटे मुकेश के साथ छह साल पहले की थी। मृतका के भाई वीरू ने बताया कि कपिल आए दिन ममता को बेरहमी से मारता-पीटता था, लेकिन बहन लोकलाज के चलते मायके में कुछ नहीं बताती थी, शादी के शुरूआती दौर में कहासुनी को लेकर दोनों को समझाया गया था। लेकिन गुरुवार की रात ममता को मारकर फंदे से लटकता दिया और मौके से भाग गए। सूचना ...