मऊ, मई 29 -- घोसी/ अमिला। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत बोझी क्षेत्र के भेलउर चंगेरी में बुधवार को 27 वर्षीय विवाहिता की पंखे के हुंक से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। विवाहिता दो दिनो पहले मायके से ससुराल आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के भेलउर चंगेरी निवासी 30 वर्षीय राजू राजभर की शादी वर्ष 2016 में आजमगढ़ जनपद के करखिया देवारा निवासिनी 27 वर्षीय गुड्डी देवी से हुई थी। पति रायपुर में स्टील प्लांट में काम करता है जो विगत 24 मई को घर आया था। पत्नी गुड्डी को मायके से दो दिन पहले घर लाया। बुधवार की दोपहर विवाहिता गुड्डी देवी अपने कमरे में थी। परिजनों ने जब आवाज लगाई तब काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़...