वाराणसी, अगस्त 14 -- सारनाथ, संवाददाता। हवेलिया मोहल्ला में एक युवक ने गुरुवार को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने छानबीन कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हवेलिया मोहल्ला निवासी मुन्ना लाल मौर्या (38) सोना गलाने का कार्य करता था। वह पारिवारिक कलह से परेशान रहता था। पत्नी ने बताया कि उनके बीच कोई लड़ाई नहीं हुई। जब वह सुबह घर से चले जाते थे तो वह दरवाजा बंद करके रहती थी। बताया कि गुरुवार को खाना बनाने के बाद जब नीचे दरवाजा बंद करने आई तो देखा कि दरवाजा बंद है और चप्पल पड़ा हुआ है। इसके बाद वह कमरों में तलाशने लगी। देखा कि एक कमरे का खिड़की बंद है, जो कभी बंद नहीं रहता था। दरवाजा खोलकर देखा तो मुन्ना लाल मौर्या फंदा लगाकर झूले हुए हैं। मुन्ना को एक लड़का उज्ज्वल (9) है। वह दो भाइयों में...