भागलपुर, अप्रैल 20 -- बाईपास थाना क्षेत्र के पिस्ता गांव में शनिवार को 13 वर्षीय किशोर विष्णु पासवान ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता पुलिस पासवान के अनुसार, घटना के समय घर पर कोई नहीं था। पुलिस पासवान गाड़ी चलाने गए थे, जबकि मां किसी काम से शिविर में थी। परिवार ने गांव से कुछ दूरी पर नदी किनारे एक दुकाननुमा घर बनाया था, जहां किशोर ने आत्महत्या की। परिजनों का कहना है कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि, गांव में चर्चा है कि किशोर जिद्दी स्वभाव का था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच करवाई। बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। ...