लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- अमीन नगर चौकी क्षेत्र के गांव सैदापुर में पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता छप्पर के नीचे साड़ी के फंदे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 35 वर्षीया विवाहिता जानकी देवी पत्नी अविनाश घरेलू कलह के चलते शनिवार को मकान के भीतर पड़े छप्पर में साड़ी के फंदे से लटक गई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सतीश द्विवेदी ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...