बस्ती, जुलाई 31 -- बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के बेनीपुर गांव के एक युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। उसका शव छत के कुंडे में कपड़े के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि रूद्र प्रताप चौधरी (20) की माता व बहन पड़ोस में किसी काम से गई थीं। लौटने के बाद जब बहन ने फाटक खोला तो आवाक रह गई। अंदर कमरे में भाई फंदे से झूल रहा था। परिवार के लोग जिंदा होने की आस में उसे नीचे उतार कर कलवारी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रुद्र प्रताप दो-तीन पहले ही बाहर से कमा कर घर आया था। उसके पिता विदेश में रहते हैं। उसकी मौत से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ...