बलरामपुर, जून 1 -- पचपेड़वा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मजगंवा खुर्द में गुरु प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्र कुमकुम का शव छत के कुंडे से लटकता पाया गया। घटना सुबह लगभग 10 बजे की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच में जुटी है। गुरु प्रसाद ने बताया कि वह सुबह घर से पचपेड़वा आये थे। परिवारी जनों से सूचना मिली कि कुमकुम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घर पहुंचकर उन्होंने इसकी सूचना पचपेड़वा थाने पर दी। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पिता गुरु प्रसाद की सूचना पर पहुंचकर देखा तो पाया गया कि किशोरी शव घर के दूसरे मंजिल के कमरे में एक कमरे में छत के कुंडे से लटक रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...